जन-जन के द्वार पहुँची सरकार : सुदूरवर्ती गांव चिल्हाड में प्रशासन ने सुनीं जन समस्याएं - Shaurya Mail

Breaking News

जन-जन के द्वार पहुँची सरकार : सुदूरवर्ती गांव चिल्हाड में प्रशासन ने सुनीं जन समस्याएं

 जन-जन के द्वार पहुँची सरकार : सुदूरवर्ती गांव चिल्हाड में प्रशासन ने सुनीं जन समस्याएं

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 28 जनवरी 2026

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को चकराता ब्लॉक की सुदूरवर्ती ग्राम चिल्हाड में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल की अध्यक्षता में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से 1041 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।

एसडीएम ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान से लोगों को शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करने का प्रयास हो रहा है। एसडीएम ने कहा कि शिविरों में लोगों के सभी जरूरी प्रमाण पत्र भी मौके पर निर्गत किए जा रहे हैं ताकि लोगों को तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पडे।

चिल्हाड में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने 21 शिकायतें दर्ज कराई, इनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रमुख रूप से सड़क, पेयजल, विद्युत, सिंचाई, अवैध खनन एवं अतिक्रमण से संबंधित समस्याएँ उठाई गईं। शिकायतों में लोक निर्माण विभाग की 08, राजस्व विभाग की 01, ग्राम विकास विभाग की 02, वन विभाग, जल संस्थान, शिक्षा, उद्यान, पशुपालन, राजस्व, कृषि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई विभाग से संबंधित 01-01 शिकायत शामिल रही।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 551 तथा होम्योपैथिक में 45 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कृषि विभाग ने 73 एवं उद्यान विभाग ने 23 किसानों को कृषि यंत्र, बीज एवं पीएम किसान निधि का लाभ प्रदान किया। पशुपालन विभाग द्वारा 253 पशु पालकों को पशुओं की निःशुल्क दवा वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन संबंधित 11 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 28 किसान पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई। बाल विकास द्वारा 04 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी एवं किशोरी किट वितरित की गई। वन विभाग ने 11 तथा ग्राम्य विकास विभाग ने 24 लोगों को लाभान्वित किया।

शिविर में कनिष्ठ प्रमुख सुलोचना रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य हृदय सिंह पंवार, ग्राम प्रधान चिल्हाड सर्वानंद विजल्वाण, नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा, विभागों के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!