चमोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
उत्तराखंड(चमोली),सोमवार 26 जनवरी 2026
जनपद चमोली में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातःकाल स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरियां निकाली तथा सभी शिक्षण संस्थानों एवं विभागीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया।
मुख्य कार्यक्रम गोपेश्वर के पुलिस मैदान में आयोजित हुआ, जहां प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तिरंगा फहराकर भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम से पूर्व शहीद पार्क में शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों की और से जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
मंत्री रावत ने गणतंत्र दिवस को संविधान के मूल्यों-समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए इन आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नशामुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण तथा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, खेल, बहादुरी एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। विभागीय झांकियों में ग्राम विकास विभाग को प्रथम, उद्यान विभाग को द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।