मुख्यमंत्री ने आगामी यात्रा सीजन से पूर्व कैंचीधाम बाईपास के सभी कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
उत्तराखंड(नैनीताल),शनिवार 24 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नैनीताल भ्रमण के दौरान नैनीताल जनपद की महत्वपूर्ण परियोजना-कैंचीधाम बाईपास सैनिटोरियम–रातीघाट सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण में हो रही प्रगति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए वर्षभर देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में यातायात व्यवस्था सुचारु रखना आवश्यक है, इसलिए इस बाईपास का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है और इसके पूर्ण होने से विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगामी यात्रा सीजन से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर मार्ग संचालन के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 9 करोड़ 99 लाख रुपये से निर्मित सैनिटोरियम से अल्मोड़ा मार्ग तक भवाली बाईपास और इसी मार्ग पर शिप्रा नदी पर बने 30 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया और कहा कि इससे भवाली बाजार में जाम से निजात मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि प्रस्तावित 18.15 किलोमीटर बाईपास में से 8 किलोमीटर मार्ग का निर्माण और हॉटमिक्स कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 10.15 किलोमीटर में पहाड़ कटिंग का कार्य पूरा करने के उपरांत कलमठ, सुरक्षा दीवार और अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इसके साथ ही रातीघाट स्थित अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए मोटर पुल का निर्माण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों और क्षेत्र में बर्फबारी देखने आए पर्यटकों से भी वार्ता की। मौके पर दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर ‘डब्बू’, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.मंजूनाथ टीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।