मुख्य सचिव ने धीमी प्रगति वाले प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के दिए निर्देश
उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 22 जनवरी 2026
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर धीमी प्रगति वाले प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स की निष्पादन गति के लिए विभागाध्यक्ष और सचिव पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
मुख्य सचिव ने उद्यान, कृषि, फिशरीज और पशुपालन विभागों को बड़े एवं एकीकृत प्रोजेक्ट्स तैयार करने, कोल्ड स्टोरेज चैन और ऐपल मिशन के तहत नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के तहत भूमि मुआवजा वितरण कार्य को इस वित्तीय वर्ष में पूरा करने, जल संरक्षण के लिए बैराज और चेक डैम तैयार करने तथा परिवहन विभाग के नए बस स्टेशन और चार्जिंग स्टेशन के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने सभी विभागों को 30 जनवरी तक अपने सभी प्रस्ताव शासन को भेजने और मार्च 2026 तक के टारगेट वित्त विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। प्रदर्शन के आधार पर फंड अन्य विभागों को आवंटित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव एल फ़ैनाई,सचिव दिलीप जावलकर,डॉ.वी.षणमुगम,बृजेश कुमार संत और डॉ.अहमद इक़बाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।