मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपे, व्यावसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपे, व्यावसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

 मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपे, व्यावसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 02 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने परिजनाें के साथ मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप उगाने की मुहिम का शुभारंभ किया।

इस वर्ष मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में चार हजार ट्यूलिप बल्ब रोपे जा रहे हैं। इनमें लेक पर्पल और बाईकलर जैसी विशेष रंगत वाली प्रजातियां भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुष्प उत्पादन एवं बागवानी के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे स्वरोजगार और आयवर्धन के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से ट्यूलिप उत्पादन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने परिसर में संचालित मशरूम उत्पादन, मौनपालन सहित बागवानी से जुड़े विभिन्न कार्यों की भी जानकारी ली।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!