साल के पहले दिन मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी - Shaurya Mail

Breaking News

साल के पहले दिन मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी

 साल के पहले दिन मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 01 जनवरी 2026

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से गुरुवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दाेनाें के बीच प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याण एवं सुशासन से जुड़े विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी राज्यपाल से भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद राज्यपाल से प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, आईटीबीपी के अधिकारियों सहित लोक भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भेंट कर नव वर्ष पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों कीे कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासित एवं समर्पित सेवाभाव की सराहना की व प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

राज्यपाल ने अधिकारियों से सुशासन, जनसेवा व उत्तराखण्ड के समग्र व सतत विकास को लेकर सकारात्मक संवाद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी के समन्वित प्रयासों से नव वर्ष 2026 प्रदेश को प्रगति, स्थिरता और जनकल्याण की नई दिशा प्रदान करेगा तथा उत्तराखण्ड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, पीसीसीएफ रंजन कुमार मिश्र सहित वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अधिकारी मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!