प्रधानमंत्री मोदी आज 'वीर बाल दिवस' राष्ट्रीय समारोह को करेंगे संबोधित - Shaurya Mail

Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी आज ‘वीर बाल दिवस’ राष्ट्रीय समारोह को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली,शुक्रवार 26 दिसंबर 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग सवा 12 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के इस कार्यक्रम की सचित्र सूचना अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। आधिकारिक विज्ञप्ति में वीर बाल दिवस के महत्व की भी चर्चा की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार के तत्वावधान में आज वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में कई जगह कार्यक्रम होंगे। इसका उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में लोगों को अवगत कराना है। साथ ही भारतीय इतिहास के इन युवा नायकों के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता को सम्मानित और स्मरण भी करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इन नायकों पर केंद्रित विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें कथा और कविता पाठ, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल होंगी। यह कार्यक्रम विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों और माई गव और माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम आयोजित किए जाएंगे। सनद रहे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2022 में नौ जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाए जाने की घोषणा की थी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!