कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का उत्तरकाशी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया
उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 04 दिसंबर 2025
आज धराली की ओर जाते हुए उत्तरकाशी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी साथियों का स्नेह व सम्मान हौसला बढ़ाने वाला है।
उत्तरकाशी कांग्रेस के सभी सम्मानितजनों का आभार एवं धन्यवाद!
धराली की त्रासदी को मैं आज भी नहीं भूल सकता। जब धराली में आपदा आई थी, तब भी मैं सबसे पहले वहाँ पहुँचा था..दुःख बाँटने, हालात समझने और लोगों की आवाज़ बनने। उत्तरकाशी कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष राणा जी समेत कांग्रेस के योद्धा मेरे साथ थे। उस समय स्थितियाँ बेहद भयावह थीं। घर, दुकानें, खेत-सब कुछ बर्बाद हो गया था। लोग मदद की आस में थे, लेकिन सरकार तब भी सोई हुई थी और आज भी सोई हुई है।
मुख्यमंत्री उस समय हेलीकॉप्टर से आए, फोटो खिंचवाकर चले गए पर ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस सहायता नहीं पहुँची। यहाँ तक कि सच्चाई दिखाने वाले पत्रकारों को भी वहाँ जाने नहीं दिया गया।
आज एक बार फिर कांग्रेस के साथियों के साथ धराली जा रहा हूँ..आपदा पीड़ितों से मिलने, उनका हाल जानने और उनकी आवाज़ को फिर से उठाने।धराली के संघर्ष को अनदेखा नहीं होने देंगे।