पर्वतारोही वीरेंद्र सिंह सामंत ने मंत्री गणेश जोशी से की भेंट
उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 02 दिसंबर 2025
चंपावत निवासी पर्वतारोही वीरेंद्र सिंह सामंत ने मंगलवार को शासकीय आवास पर मंत्री गणेश जोशी से भेंट की। इस अवसर पर मंत्री ने उन्हें माउंट एवरेस्ट फतह कर देश और उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित करने पर शॉल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर मंत्री ने वीरेंद्र सिंह सामंत के साहस, धैर्य और उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भूमि वीरों और प्रतिभाओं की जन्मभूमि रही है, और सामंत की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने पर्वतारोही को भविष्य के अभियानों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र सिंह सामंत ने 18 मई को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा और एनसीसी का ध्वज फहराकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी।