मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से भेंटकर एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच दून में ही रखने का किया अनुरोध - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से भेंटकर एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच दून में ही रखने का किया अनुरोध

 मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से भेंटकर एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच दून में ही रखने का किया अनुरोध

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 17 नंवबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री से एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून में ही यथावत रहने देने और ग्वालदम–नंदकेसरी-थराली–देवाल–मुन्दोली–वाण मोटर मार्ग के रखरखाव का कार्य लोक निर्माण विभाग से ही कराने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त अनुरोध रविवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में बिना किसी व्यवधान के संचालित हो रही है। प्रदेश की सीमाएं चीन व नेपाल से लगने और यहां सेना व सुरक्षा बलों के अनेक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान होने के कारण देहरादून का सामरिक महत्व अत्यंत अधिक है। उन्होंने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून से ही यथावत संचालित रहे, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने ग्वालदम–नंदकेसरी–थराली–देवाल–मुन्दोली–वाण मोटरमार्ग के रख-रखाव एवं अनुरक्षण का कार्य भविष्य में भी उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग (लोक निर्माण विभाग) के पास ही बनाए रखने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख रूट है, जिसकी अगली यात्रा वर्ष 2026 में प्रस्तावित है। प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक आस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए मार्ग का रख-रखाव स्थानीय स्तर पर लोक निर्माण विभाग से कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों,त्रसमन्वय और त्वरित कार्य निष्पादन के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग ही इस मार्ग के रख-रखाव के लिए सर्वोत्तम विभाग है और इससे आगामी यात्रा सहित स्थानीय आवागमन को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से प्रस्तुत विषयों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया।

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!