Breaking News

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 08 नवंबर 2025

उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत उत्सव 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एफआरआई पहुंचकर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर्ष का विषय है कि हम राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने बनाया और प्रधानमंत्री मोदी इसको संवार रहे हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे राज्य के इस रजत उत्सव में प्रतिभाग करने आ रहे हैं और हमारे राज्य को हमेशा से उनका सानिध्य मिलता रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने इन 25 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और 2047 के विकसित भारत निर्माण की दिशा में हमारा राज्य अग्रणीय भूमिका निभाने को तत्पर है। इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन देहरादून, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को रजत उत्सव की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, खजानदास, सहदेव पुंडीर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!