Breaking News

सैन्य धाम के अंतिम चरण का कार्य शीघ्र पूरा करें : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

 सैन्य धाम के अंतिम चरण का कार्य शीघ्र पूरा करें : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 14 अक्टूबर 2025

उत्तराखंड सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने और इसके लोकार्पण से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

सोमवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण उत्तराखंड के वीर सैनिकों की अमर गाथा और उनके बलिदान को समर्पित है। इसलिए हर कार्य में गुणवत्ता और भव्यता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मंत्री ने कहा कि विशेष रूप से रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह धाम प्रदेश के साथ ही देश के हर नागरिक में देशभक्ति और सम्मान की भावना जागृत करेगा। बैठक के दौरान मंत्री ने आगामी माह में हल्द्वानी में (प्रस्तावित) पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की और अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, उपनिदेशक विंग कमांडर (सेनि) निधि बधानी, एमडी उपनल ब्रिगेडियर (सेनि) जेएनएस, परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!