राज्यपाल ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की भेंट, उत्तराखंड भ्रमण के लिए किया आमंत्रित

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 07 अक्टूबर 2025
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति को ‘मानसखंड’ के अंतर्गत आने वाले पावन मंदिरों, विशेष रूप से कैंची धाम और जागेश्वर धाम की यात्रा के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति का आगमन राज्य के लिए गौरव और प्रेरणा का अवसर होगा। इस दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रपति को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड में किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की जानकारी भी दी। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दीं और देवभूमि उत्तराखंड भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।