राशन डीलरों के भुगतान में लाएं एकरूपता : रेखा आर्या

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 07 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने राशन डीलरों को मिलने वाले लाभांश और भाड़े की भुगतान में एकरूपता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों को राशन की दुकान से मिलने वाली दाल का रेट बाजार मूल्य से कम होना चाहिए।
सोमवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में मंत्री ने ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि अलग-अलग जनपदों में राशन डीलरों को अलग-अलग समय सीमा तक का भुगतान होने की बात सामने आई है। इसलिए अधिकारियों से कहा गया है कि केंद्र से जो भी बजट मिले, इसका आवंटन इस तरह किया जाए कि किसी भी जनपद के डीलरों का बैकलॉग बाकी ना रहे।
मंत्री ने राशन की दुकानों से दी जाने वाली दाल में में विविधता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों को सिर्फ एक ही तरह की दाल न मिले। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कहा कि राशन की दुकान से मिलने वाली दाल का रेट बाजार मूल्य से कम होना चाहिए। बैठक में मंत्री ने दाल वितरण में डीलर को मिलने वाले कमीशन को बढ़ाने और ई पाॅश मशीनों के खराब होने की दशा में उन्हें ठीक करने वाले इंजीनियरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई पाॅश मशीन लागू करने का अभी पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। इसलिए उसमें दिखने वाला डाटा त्रुटि पूर्ण हो सकता है, इस डाटा के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी राशन डीलरों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई करने से बचें।
मंत्री ने बताया कि एसएफआई लाभांश को एनएसएफए के समान बढ़ाने की मांग शासन में विचाराधीन है और उन्होंने अधिकारियों को इसे दिवाली से पहले मंजूर कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने राशन डीलरों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए मंत्री का आभार जताया।
बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, खाद्य आयुक्त चंद्रेश कुमार, अपर आयुक्त पीएस पांगती,डीलर्स फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पंत,अनिल कक्कड़,महामंत्री संजय शर्मा,दिनेश चौहान,धर्मानंद बिजलवान,कुंदन शर्मा और दिनेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।