विरासत महोत्सव का भव्यतम व रंगारंग प्रस्तुति का तीसरा दिन - Shaurya Mail

Breaking News

विरासत महोत्सव का भव्यतम व रंगारंग प्रस्तुति का तीसरा दिन

 विरासत महोत्सव का भव्यतम व रंगारंग प्रस्तुति का तीसरा दिन

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 06 अक्टूबर 2025 

विरासत साधना में आज कई भिन्न-भिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा नृत्य राग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी-अपनी हैरतअंगेज तथा शानदार प्रस्तुतियां दी गई I मुख्य बात ये रही कि आज की इस साधना में प्रतिभागी बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत करके सभी को हैरान कर दिया I आज की नृत्य श्रृंखला में प्रथम नृत्य सानिका बर्थवाल ने प्रस्तुत किया, इस बाल कलाकार ने बरसन लागी बदरिया रूम झूम के…… प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया I बाद में सेंट जोज़ेफ एकेडमी की प्रणिका झिल्डियाल, हैरिटेज स्कूल से समीक्षा नेगी, डुमरी एडुविला इंस्टीट्यूट से प्रकिता जखमोला,वेनहेल स्कूल से एशवेन नेगी, गौरी चमनवाल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल से आकृति मैठाणी, सेंट कबीर स्कूल से साहनवी बिजल्वाण, देवयाना कोठियाल, जीआईसी नथुवावाला से ध्रुव वर्मा,न्यू ब्लूसूम स्कूल की तेजल त्यागी ने भी दांतों तले उंगली दबाने वाली प्रस्तुति दी I

इसके अतिरिक्त सेंट पेट्रिक स्कूल से एरिका रोज पिंटू ने सब सरकार तुम्हई से है…… नृत्य कर सभी श्रोताओं को मग्न मुग्ध कर दिया I विरासत महोत्सव के मंच पर विरासत साधना में अस्मिता खेत्रपाल, शेम्या अग्रवाल, आराध्या बहुगुणा, स्वर्ण शिखा खंडूड़ी, अक्षिता राव, ओजस्वी कुनवाल की भी बहुत ही शानदार प्रस्तुति रही I प्रतिभागी बालिकाओं को प्रतियोगिता के बाद सर्टिफिकेट भी दिए गए।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!