शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों का मंत्री जोशी में लिया जायजा - Shaurya Mail

Breaking News

शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों का मंत्री जोशी में लिया जायजा

 शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों का मंत्री जोशी में लिया जायजा

उत्तराखंड(पौड़ी गढ़वाल),शनिवार 04 अक्टूबर 2025

लैंसडौन में रविवार को होने वाले शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लैंसडौन मेरी कर्मभूमि है यहां पर आकर उन्हें गर्व का अहसास होता है।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां पूरी गरिमा और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लैंसडौंन उनकी कर्मभूमि रही है और यहां आकर उन्हें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1976 में उन्होंने यहीं से एक राइफलमैन के रूप में भारतीय सेना में भर्ती होकर राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लैंसडौन में शहीद सम्मान समारोह आयोजित करने की सहमति देना, सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति राज्य सरकार की गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

निरीक्षण के दौरान सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!