Breaking News

आज माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नशे के विरुद्ध एक भव्य रैली का आयोजन किया गया

 आज माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नशे के विरुद्ध एक भव्य रैली का आयोजन किया गया

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025

माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज दिनांक 03/10/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व बार एसोसिएशन देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति के विरुद्ध एक भव्य रैली आयोजित की गई , जिसमें माननीय न्यायमूर्ति महोदय स्वयं भी उपस्थित रहे । यह रैली देहरादून न्यायालय भवन के प्रांगण से आरंभ हुई तथा पल्टन बजार व घंटाघर होते हुए गांधी पार्क में जाकर समाप्त हुई । इस रैली में माननीय न्यायमूर्ति महोदय ,सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड,आदरणीय जिला जज महोदय व समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बार एसोसिएशन देहरादून , विभिन्न लॉ कॉलेज व अन्य कॉलेजेस और स्कूलों के छात्र-छात्राएँ ,व्यापार मंडल देहरादून, पराविधिक कार्यकर्तागण व विभिन्न एनoजीoओo व अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए । इस संयुक्त प्रयास से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि नशे के विरुद्ध सभी को अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना होगा तथा सभी लोग एकजुट होकर इस मुहिम को सफल बना सकते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!