Breaking News

जिलाधिकारी बने निक्षय मित्र, टीबी मरीज को गोद लेकर संभाला पोषण का जिम्मा

 जिलाधिकारी बने निक्षय मित्र, टीबी मरीज को गोद लेकर संभाला पोषण का जिम्मा

उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 20 सितंबर 2025

जिलाधिकारी सविन बंसल ने निक्षय मित्र बनकर टीबी से ग्रसित एक महिला को गोद लेकर उसके इलाज और पोषण की पूरी जिम्मेदारी ली है। इसके तहत जिलाधिकारी ने शनिवार को महिला को पोषण किट प्रदान की। महिला देहरादून टर्नर रोड की रहने वाली है।

जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। टीबी का इलाज संभव है। यदि सही समय पर उपचार और दवाओं का सेवन किया जाए और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए तो क्षय रोगी स्वस्थ हो जाते है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए उपचार से ठीक होने तक आगामी 06 माह तक महिला को मुफ्त इलाज और पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार की ओर से टीबी मरीजों को पोषण के लिए 01 हजार प्रतिमाह की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!