Breaking News

रक्तदान से जरूरतमंदाें को मिलता है नया जीवन : मंत्री गणेश जोशी

 रक्तदान से जरूरतमंदाें को मिलता है नया जीवन : मंत्री गणेश जोशी

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 14 सितंबर 2025

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को रक्तदान शिविर में कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन देता है। उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इसे पुण्य का कार्य बताया।

गजियावाला घट्टीखोला स्थित आदिशक्ति मां कालिका मंदिर परिसर में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वर्गीय दीपक पुण्डीर की स्मृति में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री जोशी ने स्वर्गीय दीपक पुण्डीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका समाज सेवा के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। मंत्री ने शिविर स्थल पर अपना वजन जांच कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया और उपस्थित युवाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।

इस अवसर पर संस्थापक लक्ष्य फाउंडेशन केदार जोशी, गणेश शर्मा सोती, अनुराग, समुंदर सहित कई रक्तदाता उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!