Breaking News

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निकाय के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाने की दी स्वीकृति

 मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निकाय के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाने की दी स्वीकृति

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 02 सितंबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाने और विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वित्तीय मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2025 से मंहगाई भत्ते की मौजूदा दर को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने और छठवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2025 से मंहगाई भत्ते की मौजूदा दर को 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत करने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन जिला कारागार, पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 417.72 लाख एवं उपकारागार, रुड़की में नवीन अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 251.49 लाख की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में रालम के अन्तर्गत स्थान किलातम में चैकडाम का निर्माण किये जाने के लिए 95.49 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, 57.294 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के लिए हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण एवं फुटलिंग कालूखाण के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 81.50 लाख रुपये की वित्तीय मंजूरी दे दी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!