Breaking News

जरूरतमंदों को 8 लाख 25 हजार रु के चेक वितरित किए

 जरूरतमंदों को 8 लाख 25 हजार रु के चेक वितरित किए

जरूरतमंदों को 8 लाख 25 हजार रु के चेक वितरित किए

 

ऋषिकेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं 60 से अधिक जरूरतमंदों को 8 लाख 25 हजार रुपये के अलग-अलग आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए स इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि विगत 4 वर्षों में संपूर्ण उत्तराखंड में 10, हजार से अधिक उपेक्षित, वंचित, दिव्यांग, विधवा एवं जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए जा चुके हैं।

बैराज रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के माध्यम से मिलने वाली धनराशि कुछ समय के लिए राहत का काम कर सकती है । परंतु जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं के बल पर खड़े होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख करते हुए कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में विकास की अनेक योजनाएं संचालित हो रही है। उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण, विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शहर का सौंदर्यीकरण तमाम कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अनेक संस्थाओं ने लॉकडाउन के दौरान मानव हित के लिए कार्य किया, उन्होंने उन सभी संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, प्रदेश मंत्री काजल थापा, राहुल सारस्वत, मोहित चैहान, गौरव कुमार, श्री साईं सेवा समिति ऋषिकेश के अशोक थापा, वेद प्रकाश ढींगरा, सुशील छाबड़ा धीरज मखीजा, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप धस्माना, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, राजेश व्यास, सतपाल सैनी, अभिनव चैहान, पुनीता भंडारी, रजनी बिष्ट गुलशन अरोड़ा ,रीना शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवि शर्मा ने किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!