उत्तराखंड के गौरीकुंड में हुआ बड़ा हादसा, केदारनाथ से फाटा जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सात की मौत

उत्तराखंड(रुद्रप्रयाग),रविवार 15 जून 2025
उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे गौरीकुंड क्षेत्र में हुई, जब आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर उड़ान भर रहा था। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा। घटना की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में राहत-बचाव दल तत्काल रवाना किया गया। दुर्गम और घने जंगलों से भरे इस स्थान पर SDRF, NDRF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने समन्वित और तेज रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
ये लोग बने हादसे का शिकार
इस हादसे में सात लोगों की दुखद मृत्यु हुई। इनमें कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान (39 वर्ष), जो जयपुर निवासी थे और पायलट की भूमिका में थे, शामिल हैं। उनके साथ विक्रम रावत, बीकेटीसी प्रतिनिधि और रासी, ऊखीमठ के निवासी भी सवार थे। उत्तर प्रदेश से विनोद देवी (66 वर्ष) और 19 वर्षीय तृष्टि सिंह थीं। गुजरात से राजकुमार सुरेश जायसवाल (41 वर्ष) और महाराष्ट्र, श्रद्धा राजकुमार जायसवाल और 2 वर्षीय काशी भी इस दुर्घटना का शिकार हुए।
SDRF टीमों ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ के साथ सभी शवों को घटनास्थल से बरामद कर रोड हेड तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह हादसा न केवल श्रद्धालुओं के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए एक गहरा आघात है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।