प्रधानमंत्री मोदी तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर आज से, सबसे पहले मुंबई में करेंगे वेव्स का उद्घाटन
नई दिल्ली,गुरुवार 01 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सुबह 10ः30 बजे विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे और कल केरल में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे की सूचना साझा की गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम की सूचना एक्स हैंडल पर दी है।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री दो मई को केरल में सुबह करीब 10:30 बजे विझिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरा जल बहु-उद्देशीय बंदरगाह राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश भी जाएंगे। वहां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।