Breaking News

दिल्ली में आआपा सरकार की शह पर पनपे टैंकर माफिया : पुष्कर धामी

 दिल्ली में आआपा सरकार की शह पर पनपे टैंकर माफिया : पुष्कर धामी

नई दिल्ली,बुधवार 29 जनवरी 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता पीने के साफ पानी के लिए परेशान है और राजधानी में आआपा की दिल्ली सरकार की शह पर टैंकर माफिया पनप रहा है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र के विकास और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान को भारी समर्थन दें। धामी ने कहा कि अब समय आ गया है कि नजफगढ़ की जनता को विकास और सुशासन की ओर बढ़ते हुए भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान को भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली के समग्र विकास की दिशा सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राष्ट्रहित में कई ऐतिहासिक निर्णय किए हैं, जिनसे देश की ताकत और समृद्धि में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। धामी ने आगे कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू करना और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करना ये सभी भाजपा सरकार के ऐतिहासिक निर्णय हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां हर वर्ग, जाति और पंथ के लोगों के लिए समान नागरिक संहिता लागू की गई है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे नेतृत्व की दूरदृष्टि और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का प्रमाण है।

उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आम आदमी पार्टी ने तो भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा का झूठा प्रचार कर शराब घोटाला किया और 24 घंटे पानी देने का वादा कर करोड़ों का गबन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टैंकर माफिया केजरीवाल सरकार की शह पर पनप रहा है। यमुना की बदहाली पर केजरीवाल सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!