Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी आज उप्र में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लेंगे

नई दिल्ली,शुक्रवार 13 दिसंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वो महाकुंभ-2025 मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही 5500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के इस कार्यक्रम की सूचना एक्स हैंडल पर साझा की है। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में पूरा विवरण दिया है। पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में दोपहर करीब 12:15 बजे संगम में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे अक्षय वट वृक्षस्‍थल पर पूजा करेंगे। यहां से वो हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप जाएंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वो महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद दोपहर करीब दो बजे प्रयागराज में लगभग 5500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।इसके बाद प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कुंभ सहायक चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!