Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम

नई दिल्ली,बुधवार 11 दिसंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। वो आज महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती पर केंद्रित संग्रह को जारी करेंगे। साथ ही स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के दोनों कार्यक्रमों की सूचना अपने एक्स हैंडल पर साझा की।भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर, 2024 को महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती के संपूर्ण कार्यों का एक संग्रह जारी करेंगे।” यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे सात कल्याण लोक मार्ग पर होगा। भाजपा ने एक्स हैंडल पर दूसरी पोस्ट में सूचित किया, ”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर, 2024 को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स के साथ वर्चुअली बातचीत करेंगे।” यह कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे होगा।भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ग्रैंड फिनाले में देशभर के 51 नोडल केंद्रों पर 1300 से अधिक विद्यार्थियों की टीमें भाग लेंगी। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का यह सातवां संस्करण है। इसका सॉफ्टवेयर संस्करण 36 घंटे तक लगातार चलेगा।हार्डवेयर संस्करण आज से से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस वर्ष का संस्करण कुछ खास है। इसकी विषय वस्तु में इसरो के ‘चंद्रमा पर अंधेरे वाले क्षेत्रों के चित्रों को बढ़ाना’, जल शक्ति मंत्रालय के ‘एआई, उपग्रह डेटा, आईओटी एवं गतिशील मॉडल का उपयोग करके वास्तविक समय में गंगा जल की गुणवत्ता की निगरानी प्रणाली विकसित करना’ और आयुष मंत्रालय के ‘एआई के साथ एकीकृत एक स्मार्ट योगा मैट विकसित करना’ समाहित किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!