केदारनाथ की देवतुल्य जनता का अभिनंदन कर आभार व्यक्त करती हूं : आशा - Shaurya Mail

Breaking News

केदारनाथ की देवतुल्य जनता का अभिनंदन कर आभार व्यक्त करती हूं : आशा

 केदारनाथ की देवतुल्य जनता का अभिनंदन कर आभार व्यक्त करती हूं : आशा

उत्तराखंड(रुद्रप्रयाग),शुक्रवार 22 नवंबर 2024

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं केदारनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता का हाथ जोड़कर अ​भिनंदन करती हूं। आप सबके प्रति आभार व्यक्त करती हूं, इस उप चुनाव में मातृश​क्ति और अन्य मतदाताओं ने मतदान बूथों पर पहुंचकर अपना अमूल्य वोट इस विधानसभा को मजबूत करने और चौमुखी विकास के लिए ​दिया है। आपका वोट आपकी उम्मीदों और आशाओं को फलीभूत करेगा। साथ ही इस विस को देवभूमि उत्तराखंड की समस्त विस में मॉडल बनाने में भी मददगार होगा। यह, उप चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है, जिसमें आम सभी के सहयोग के लिए कोटी-कोटी आभार व्यक्त करती हूं।
इस वर्ष जुलाई में केदारनाथ विस की विधायक शैलारानी रावत का निधन हो गया। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने अपने स्वास्थ्य के खराब होने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए अपने स्तर से कोई कमी नहीं छोड़ी। उनका जुझारूपन और कर्त्तव्यनिष्ठा हम सबके लिए प्रेरणा है। दिवंगत विधायक के बाद केदारनाथ विस विधायहीन हो गई थी। तब, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अ​भिभावक के तौर पर स्वयं को यहां का विधायक मानकर निरंतर क्षेत्र में सक्रियता रखी। अब, विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है, जिसके तहत 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। मतदान में केदारनाथ विधानसभा की जनता ने अपना अमूल्य वोट दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!