सौ प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण करने वाला राज्य बनेगा उत्तराखंड : रेखा आर्या - Shaurya Mail

Breaking News

सौ प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण करने वाला राज्य बनेगा उत्तराखंड : रेखा आर्या

 सौ प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण करने वाला राज्य बनेगा उत्तराखंड : रेखा आर्या

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 22 नवंबर 2024

प्रदेश की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में प्रदेश के राशन डीलर्स की समस्याओं पर डीलर्स और अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के राशन डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राशन विक्रेताओं को जून माह तक का लाभांश दे दिया गया है। शेष लाभांश व भाड़े के भुगतान की धनराशि के लिए केंद्र सरकार को अवगत करा दिया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री आर्या ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में मिलने वाले राशन के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि के शेष बचे भाग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और कहा गया है कि जनपदों के सम्बन्धित डीपीओ व डीएसओ के साथ वर्चुअल बैठक कर भुगतान में आ रही दिक्कतों के समाधान सुनिश्चित किए जाए।

मंत्री आर्या ने कहा कि शतप्रतिशत राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं को दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा और सशर्त शतप्रतिशत लाभार्थियों को राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं पर अनावश्यक दबाव न बने, इसके लिए भी आदेश जारी किया जाएगा। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बायोमेट्रिक व्यवस्था को निरंतर हाईटेक किया जा रहा है, ताकि सुदूरवर्ती जनपदों में भी सिस्टम कारगर हो और प्रदेश की गिनती सौ प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण करने वाले राज्यों में हो सके। इसके लिए अधिकारियों को 15 दिसंबर तक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल्द आयोजित होगा महिला सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं का सम्मेलन

मंत्री रेखा ने महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के दृष्टिगत प्रदेश में नई और शेष बची सस्ता गल्ला की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इसे महिलाओं के उत्थान के लिए लागू कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जल्द ही एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें महिला सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं की उपलब्धियों, उनकी चुनौतियों और समस्याओं पर विमर्श किया जाएगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!