Breaking News

राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमासारी रायपुर में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

 राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमासारी रायपुर में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 14 नवंबर 2024

राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमासारी रायपुर में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बाल दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से म्यूजिकल चेयर,खो खो, नाटक,लोक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। त्वरित पर्ची निकलने पर लक्की ड्रा के माध्यम से भाषण, मन्त्रोच्चारण , नाम जप, पहाड़े इत्यादि का भी आयोजन किया गया।

आज बाल दिवस के अवसर पर सहायक अध्यापक ममता बडोनी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी रायपुर, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चामासारी रायपुर और राजकीय हाई स्कूल चामासारी के समस्त बच्चों को दो दो जोड़ी गर्म जुराब वितरित किये गये।अंत में कक्षा वार सबसे अच्छे गणवेश में उपस्थित छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त सभी छात्रों को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बाल दिवस समारोह में प्रधानाध्यापक संतोष रावत, सहायक अध्यापक ज्योति सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक हाई स्कूल राकेश भट्ट, अलका सिंह,बलवंत सिंह मनराल,पुष्पा लखेड़ा,संगीता,सुधा इत्यादि उपस्थित रहीं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!