अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल करेगी धामी सरकार - Shaurya Mail

Breaking News

अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल करेगी धामी सरकार

 अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल करेगी धामी सरकार

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 05 नवंबर 2024

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के समीप बस हादसा में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल अब उत्तराखंड सरकार करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है।

मंगलवार काे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे से सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार ने हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। धामी ने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के समीप सोमवार को एक बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में किसी के सिर से माता-पिता का साया हट गया तो किसी का चिराग बुझ गया। इसी हादसे में शिवानी के माता पिता की मौत हो गई थी।

धामी सरकार इस हादसा के पीड़ितों को हरसंभव सहायता कर रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!