Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 का पहला मरीज मिला

 उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 का पहला मरीज मिला

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 12 जनवरी 2024

उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट जेएन-1 का पहला मरीज मिला है। आरटीपीसीआर जांच में एक 72 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सैंपल की जीनोम सीक्वेंस रिपोर्ट में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। महिला इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गई है। ऋषिकेश में एक विदेशी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनको आइसोलेट किया गया है। महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।
उत्तराखंड में बीते एक पखवाड़े में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 3 और 4 जनवरी को 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। देहरादून में 72 वर्षीय एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। थायराइड और हृदय रोग से पीड़ित यह महिला इलाज कराने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी।

निजी लैब से कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को दून अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां वह चार दिन भर्ती रहीं। 4 जनवरी को महिला को डिस्चार्ज कर होम आइसोलेट किया गया था। महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेंस के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जिसमें जेएन-1 वेरिएंट की पुष्टि हुई है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है लेकिन महिला अपने बहन के दामाद के संपर्क में आई थी जो अमेरिका से आया था। हालांकि दामाद को कॉविड नहीं हुआ है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने कोरोना संक्रमित महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंस जांच में जेएन-1 वेरिएंट मिलने की पुष्टि की है। उत्तराखंड के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह के अनुसार महिला में जेएन-1 वेरिएंट की पुष्टि हुई है लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है। महिला रिकवर हो चुकी है और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

डॉक्टर पंकज सिंह के अनुसार अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कहीं भी कोरोना का सामुदायिक स्तर पर प्रसार हुआ हो। बस एक-दो मामले ही सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपने स्तर पर एहतियात बरतने की अपील की है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखना को भी कहा है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!