देश में कोरोना के 760 नए मामले, 2 लोगों की मौत

Coronavirus around blood cells
नई दिल्ली, गुरुवार 04 जनवरी 2024
देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 760 नए मामले सामने आए हैं और इससे दो मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,423 है। पिछले 24 घंटे के दौरान 775 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार कोरोना के ज्यादातर मामले केरल और कर्नाटक से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इन्हीं दोनों राज्यों से एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। इस दौरान कोरोना के नए वेरियंट जेन.1 के भी 511 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।