37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड से 18 खेलों में 140 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग - Shaurya Mail

Breaking News

37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड से 18 खेलों में 140 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

 37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड से 18 खेलों में 140 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

उत्तराखंड,देहरादून : गोवा में 26 अक्तूबर से शुरू हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड से 18 खेलों में 140 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। शनिवार 14 अक्तूबर को अमर उजाला में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी।

गोवा में 26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक राष्ट्रीय खेल होने हैं, लेकिन इसमें उत्तराखंड से कितने खेलों में कितने खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन इसकी सूची जारी नहीं कर पाया था। जबकि खेल शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे थे।

खिलाड़ियों का चयन कर सूची तैयार

विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार के मुताबिक ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन कर इसकी सूची तैयार करती है। जो व्यवस्था अन्य प्रदेशों में है, ठीक वही व्यवस्था उत्तराखंड में है। खेल विभाग का काम इतना होता है कि यदि ओलंपिक एसोसिएशन खेलों के प्रशिक्षण या अन्य को लेकर विभाग से किसी तरह की मदद मांगती है तो विभाग इसमें सहयोग करता है।

18 खेलों में 140 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड से कयाकिंग और कैनोइंग में 13, साइकिल चलाने में एक, तैराकी में छह, वुशु में चार, भारोत्तोलन में दो, जुड़ों में छह, तायक्वांडो में सात, मिनी गोल्फ में 20, योगा में 10, शूटिंग में तीन, फुटबॉल में 12, बॉक्सिंग में 10, पेनकैकसिल्ट में सात,सेपकटकरा छह, एथलेटिक्स में 14, बैडमिंटन में 11, तीरंदाजी में छह, गोल्फ में दो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वहीं 47 कोच व स्टाफ भी गोवा जाएगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!