रामलीला के अनुसरण से मर्यादा, संस्कृति व संस्कार का ज्ञान होता है : बेहड़ - Shaurya Mail

Breaking News

रामलीला के अनुसरण से मर्यादा, संस्कृति व संस्कार का ज्ञान होता है : बेहड़

 रामलीला के अनुसरण से मर्यादा, संस्कृति व संस्कार का ज्ञान होता है : बेहड़

उत्तराखंड,किच्छा : पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में शनिवार की संध्या पर रामलीला मंचन का उद्घघाटन क्षेत्रीय विद्यायक तिलक राज बेहड़ के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर, द्वीप प्रवजलन के साथ गणेश वंदना कर रामलीला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियो को संबोधित करते हुए विधायक बेहड़ ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा, संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है।

इसका अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है। वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को हम पुन: स्थापित कर सकते हैं। इस मौक़े पर विधायक बेहड़ ने रामलीला ग्राऊंड के सौंदर्य करण हेतु विधायक निधी से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा रेलवे फाटक से संत कबीर दास मंदिर तक सडक जों पहले ही स्वीकृत हो चुकी है उसका निर्माण दशहरे से पूर्व हो सके इसका वो पूर्ण प्रयास किए जाने के आश्वाशन दिया। रामलीला कमेटी द्वारा विधायक बेहड़ , एव पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।.

इस दौरान कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, रामलीला कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, पण्डित नगद शर्मा, अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, डायरेक्टर जितेंद्र अग्रवाल डब्बू, भारत भूषण जोशी, सचिव विकास दाबड़ा, कोषाध्यक्ष रिंकल गुप्ता, ओम प्रकाश दुआ, सुनील ठाकुर, गुलशन सिंधी, दिलीप सिंह बिष्ट, सुनीता कश्यप, राजीव अग्रवाल, परमजीत सिंह पम्मी, कलावती, रवीश सक्सेना, शेखर पांडे, मनोज गुप्ता, हरीश सक्सेना, दुलीचंद चांगल, अनुज सक्सेना, कुंज बिहारी,राजीव अग्रवाल, अंशुल गंगवार, अमित कालड़ा, बिट्टू हंसपाल, शिवम चांगल, डिम्पल सिंह, बाबू कोली, जमील अहमद, राजकुमार कश्यप, अर्जुन कोली, नन्दलाल थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!