एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया, सप्लाई देने वाले के नाम का भी खुलासा - Shaurya Mail

Breaking News

एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया, सप्लाई देने वाले के नाम का भी खुलासा

 एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया, सप्लाई देने वाले के नाम का भी खुलासा

उत्तराखंड,रुद्रपुर : उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊ टीम ने बरेली के दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 260 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 26 लाख रुपए आकी जा रही है। आरोपियों को पुलभट्टा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। सीओ एसटीएफ सुमित कुमार पांडेय ने बताया कि कल सूचना मिली थी की उत्तरप्रदेश से स्मैक की तस्करी जनपद में होने जा रही है। जिस पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर टीम द्वारा नदेली रोड, बरा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस बीच बाइक सवार दो तस्करों को टीम ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दानिश निवासी ग्राम मोहनपुर, नकटिया थाना कैंट जनपद बरेली उत्तर प्रदेश और राहत खान निवासी पडेरा, थाना पडेरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। वह स्मैक की खेप जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के फरीदपुर से नईम उर्फ शेरा से लेकर आते हैं और उत्तराखंड के कई जनपदों में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते हैं। आरोपी दानिश चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। दोनो की मुलाकात बरेली जेल में हुई थी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!