विधायक शिव अरोरा ने ग्राम संजय नगर महतोष में जरूरतमन्दों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक बाटे - Shaurya Mail

Breaking News

विधायक शिव अरोरा ने ग्राम संजय नगर महतोष में जरूरतमन्दों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक बाटे

 विधायक शिव अरोरा ने ग्राम संजय नगर महतोष में जरूरतमन्दों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक बाटे

उत्तराखंड,रुद्रपुर : विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्र के संजय नगर महतोष में मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमन्दो को आर्थिक सहायता चैक बाटे, इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर लगातार विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटते आ रहे रहे हैं, उसी क्रम में आज संजय नगर महतोष गांव में उसके लगते हुए आस पास के क्षेत्रों के लोगो जिसमे पिपलिया न 2, प्रेमनगर, बरीराई, सुन्दरपुर, मोहनपुर, हरिदासपुर के लोग लाभान्वित हुए जिसमे बीमारी इलाज, कन्या विवाह, व अन्य सहायता चेक शामिल थे।

विधायक शिव अरोरा ने 24 लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटे ओर कहा निश्चित रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और निर्धन की सहायता करना विधायक होने के नाते हमारा कर्तव्य है और इसके लिये हर जरूरतमंद की मदद करने का प्रयास सदैव किया जाता है, आने वाले समय मे ओर भी लोगो को आर्थिक सहायता चेक बाटे जाएंगे। इस दौरान भाजपा महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, जगदीश विश्वास, जुल्फिकार अली, गुरबाज सिंह, सार्थक मुठरेजा, सुब्रत बछाड़, जगजीत घुमन व अन्य लोग मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!