देहरादून: थाना रायपुर में लावारिस वाहनों की नीलामी में 49 वाहन किए गए नीलाम, 273500 रुपये का राजस्व किया प्राप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में काफी समय से पुराने लावारिस मुकदमाती एमवीएक्ट से संबधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना रायपुर ने थाने पर काफी समय से माल मुकदमाती एमवी एक्ट से संबंधित खड़े वाहनों की सूची तैयार कराई गई और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद देहरादून ने उक्त वाहनों की नीलामी हेतु एसडीएम संयुक्त निदेशक अभियोजन , क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय देहरादून और थानाध्यक्ष थाना रायपुर के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई और वाहनों की नीलामी हेतु नियत की गई।
थाना हाजा पर लावारिस एमवी एक्ट एवम निष्प्रयोज्य हालत मे खडे कुल 49 वाहनों की नीलाम हेतु थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून ने नीलामी को सफल बनाए जाने हेतु व्यापक प्रचार/प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग के निर्धारित मूल्यांकन से अधिक मूल्य पर 49 वाहनों की नीलामी बोली गई और 49 वाहनों की नीलामी थाना रायपुर में पूर्ण हो चुकी। नीलामी से प्राप्त धनराशि 2,73,500/- रु0 का राजस्व प्राप्त हुआ।