Breaking News

बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, 4 घायल

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हुई है। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना हल्द्वानी कालाढूंगी रोड भाखड़ा नदी के पास जंगल की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि रविवार देर रात रात भाखड़ा नदी के पास जंगल में दो बाइक की टक्कर हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। एक बाइक में 22 वर्षीय विवेक कुमार निवासी रांकड़ पतलिया कोटाबाग और दीपू सवार थे। जबकि दूसरी बाइक में शुभम भंडारी निवासी वार्ड छह कालाढूंगी, अंकित निवासी पूरनपुर और मो. साद निवासी कालाढूंगी सवार थे। घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। तीन का इलाज चल रहा है। मृतक युवक विवेक कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी। जिसकी डेढ़ साल की बेटी है। वह शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करता था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!