Breaking News

ऋषेश्वर महादेव मंदिर में बोरिंग के पानी से होगा जलाभिषेक, चम्पावत का समाजसेवी करा रहा बोरिंग

 ऋषेश्वर महादेव मंदिर में बोरिंग के पानी से होगा जलाभिषेक, चम्पावत का समाजसेवी करा रहा बोरिंग

 

लोहाघाट। स्थानीय ऋषेश्वर महादेव मंदिर में अब बोरिंग के पानी से जलाभिषेक होगा। सोमवार से सावन शुरू हो रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शिवालय में चम्पावत के समाजसेवी द्वारा बोरिंग कराया जा रहा है।
ऋषेश्वर महादेव मंदिर में हर दिन डेढ़ दो सौ श्रद्धालु पहुंचते हैं। शिवार्चन के अलावा हर चतुर्दशी को यहां विशेष पूजन होता है। मंदिर के पुजारी मान सिंह पुजारी का कहना है कि ऋषेश्वर महादेव मंदिर में पेयजल स्रोत में कमी और गंदगी से पिछले कुछ समय से न केवल अपर्याप्त पानी मिल रहा था बल्कि पानी भी साफ नहीं था। इससे जलाभिषेक के लिए दूसरे स्थलों से पानी लाना पड़ता था। इस बार बोरिंग कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। चम्पावत के समाजसेवी व पूर्व प्रधान नवीन सिंह कार्की ने अपने पिता स्वर्गीय हयात सिंह कार्की की स्मृति में अपनी ओर से बोरिंग के जरिए पेयजल व्यवस्था की है।

श्रद्धालुओं को भी मिलेगी राहत

ऋषेश्वर महादेव मंदिर में बोरिंग के जरिए पेयजल व्यवस्था की गई है। नवीन सिंह कार्की ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए 500 लीटर क्षमता की एक टंकी भी लगाई जाएगी। दो लाख रुपये की लागत से की जा रही इस पेयजल व्यवस्था से पानी की किल्लत दूर होगी। मंदिर के पुजारी मान सिंह पुजारी की देखरेख में पेयजल व्यवस्था संचालित होगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!