Breaking News

कुख्यात चिमटी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 12 लाख मिले

 

देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा करते हुए चिमटी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद कर लिये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सोम वार को मीडिया को बताया कि 15 मई को सोडा सरोली निवासी विजय कुमार और 22 जून को नत्थूवाला निवासी देवकी देवी ने रायपुर थाने में अपने घरों में चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरों में पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये। इनकी घटना वाले दिन घर में घुसने और घटना के बाद जाने की फुटेज मिल गयी। इसके बाद एक टीम को हरिद्वार व दूसरी टीम को सहारनपुर रवाना किया गया।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि पांच माह पूर्व एक सपेरा गैंग जेल से जमानत पर रिहा हुआ है, जिसने पूर्व में बन्द घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस टीमों ने उस गिरोह के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। गत रात्रि उक्त गिरोह के द्वारा हरिद्वार पथरी से चलकर भानियावाला जौलीग्रांट से थानों रोड से सोडा सरोली रायपुर पहुंचे तभी गठित टीम के द्वारा इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर उनके द्वारा 13 मई को सोडा सरोली व 21 जून को बालावाला में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सपेरा बस्ती घोसीपुरा पथरी हरिद्वार से 12 लाख कीमत के जेवरात बरामद कर घटना में प्रयुक्त उपकरण व मोटरसाइकिलें सीज कर दीं। उन्होंने अपने नाम फौजीनाथ उर्फ चिमटी, विक्की और कान्ता तीनों निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा पथरी हरिद्वार बताये।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोगों को दिखाने के लिए नींबू मिर्ची बेचने और शनिदान मांगने के लिए उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों में विभिन्न स्थानों पर जाकर गली मोहल्लों में घूमा करते हैं। इसकी आड़ में बंद घरों की रेकी करते हैं। वह सुनसान स्थानों, जंगल, नालों के आसपास के घरों को निशाना बनाते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!