Breaking News

बड़ी खबर : भूस्खलन में गिरे बोल्डर की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की हुई मौत

 

कल (रविवार) को उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे में ‘ओजरी डाबरकोट’ पर भूस्खलन आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

मृत हेड कॉस्टेबल का नाम चमन सिंह(37) था और वे बानसू लखवाड़ के रहने वाले थे।

बता दें, हेड कॉन्स्टेबल(चमन सिंह) ‘ओजरी डाबरकोट’ के पास भूस्खलन जोन पर अपने ड्यूटी करते हुए, वाहनों की आवाजाही करा रहे थे. तभी अचानक पहाड़ से सड़क पर एक बोल्डर गिरा; जिसकी चपेट में आने से ‘हेड कॉन्स्टेबल’
घायल हो गए. फ़िर पुलिस जवानों ने उन्हें(हेड कांस्टेबल) को ‘सीएचसी बड़कोट’ पहुंचाया, पर वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया. इस पर बड़कोट के सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि, शव का पंचनामा भर परिजनों को सूचना दी गई है.

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!