Breaking News

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वाला के समीप मलवा आने से लगा जाम, डीएम ने अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

 

चम्पावत। शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते चम्पावत टनकपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन-स्वाला के बीच (किमी 106) पर जाम लगा हुआ है। जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जनपद में लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश को लेकर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। जिलाधिकारी खुद बारिश के दौरान जनपद में हो रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने को कहा है। जिलाधिकारी प्रातः 4:00 बजे से ही जनपद के संबंधित अधिकारियों से सड़क, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था समेत अन्य गतिविधियों का फीडबैक ले रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से इस संबंध में लगातार जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को मानसून काल में 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने को कहा है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कही है। जिलाधिकारी ने बारिश के कारण लगातार बंद हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर मशीनें तैनात करने को कहा है। साथ ही जिला आपदा कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को लगातार सूचनाओं के आदान-प्रदान के निर्देश दिए हैं। ताकि जनपद के लोगों को असुविधा महसूस ना हो।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!