Breaking News

Uttarakhand Weather : बदरीनाथ हाईवे पर पत्थरों के गिरने से शिक्षिका घायल, फंसे कांवड़ियों के वाहन

 

भारी बारिश ने प्रदेशभर में कहर मचाया हुआ है। लगातार कई घंटों से हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में पहाड़ी से पत्थर आकर एक कार के ऊपर आ गिरा। जिससे कार में बैठी शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

हाईवे में कार के ऊपर गिरा पत्थर

बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में पत्थर गिरने से शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल शिक्षिका को उपचार के लिए जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि हाईवे में पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। रुक रूककर पहाड़ी से पत्थर गिरने से हाईवे में वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है।

छिनका राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

दूसरी ओर चमोली में देर रात से लगातार हो रही बारिश अभी भी जारी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में पहाड़ी से मलबा आ गिरा। जिस कारण आज सुबह सात बजे से मार्ग फिर बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई है। सैकड़ों वाहन सड़को पर ही फंसे हुए हैं। लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एनएचआईडीसीएल मार्ग खोलने का काम शुरू नहीं कर पा रही है।

गंगोत्री हाईवे में मलबा आने से घंटो तक रहा मार्ग बाधित
उत्तरकाशी में भी धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे में मलबा आ गिरा। जिस वजह से घंटो तक मार्ग अवरुद्ध रहा। मार्ग बंद होने के चलते कांवड़ियों के वाहन ओर स्थानीय लोगों घंटो तक मार्ग मे फंसे रहे। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अब मार्ग खोल दिया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!