VDO EXAM 2023 : उत्तराखंड वीडीओ परीक्षा हुई रद्द!
UKSSSC VDO EXAM 2023 : अगर आपने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वीडीओ/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए आवेदन किया है , तो आपके लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाल ही में आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट भी जारी किए हैं। वहीं अचानक अब परीक्षा रद्द की खबरों ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया है। आइए जानते हैं आखिर परीक्षा रद्द के बाद अब कब होगा वीडीओ परीक्षा का आयोजन और क्या है पूरी अपडेट…
परीक्षा रद्द की खबरों को लेकर परेशान अभ्यर्थी
वीडीओ/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) के पदों पर भर्ती के लिए जैसे ही परीक्षा रद्द की खबरें आईं, तो अभ्यर्थियों की चिंता काफी बढ़ गई। बता दें कि परीक्षा रद्द की यह खबर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। हालांकि हमारी टीम द्वारा किए गए विश्लेषण में पता चला कि ऐसी कोई भी खबर आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। यानी की आयोग द्वारा परीक्षा रद्द नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर हमारी टीम के विश्लेषण में अफवाह साबित हुई है।
एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
अगर आपने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वीडीओ/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए आयोग ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि आयोग ने 5 जुलाई 2023 को एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
इस तिथि को होगा परीक्षा का आयोजन
वीडीओ/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रही परीक्षा की तिथियां भी आयोग ने घोषित कर दी हैं। जहां जारी तिथि के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 09 जुलाई 2023 को किया जाएगा। जहां इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 442 परीक्षा सेंटर निर्धारित किए हैं। जहां निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।