Breaking News

विकासनगर : सारना नदी अंतर्गत राजा ढाबा के पास थाना सेलाकुई पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार

 विकासनगर : सारना नदी अंतर्गत राजा ढाबा के पास थाना सेलाकुई पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार

विकासनगर: पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सेलाकुई थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत एक गांजा तस्कर को शारदा नदी राजा ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है।

आरोपी रोशन सहानी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है, जो राह चलते लाल पुल देहरादून से गांजा खरीदकर सेलाकुई क्षेत्र में तस्करी करता था, जो मजदूरों को फुटकर दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था। इससे पहले भी वह नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं।

उप निरीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक आरोपी रोशन सहनी को पूर्व में 16 जून 2021 को थाना सेलाकुई में 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसे कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया था। आरोपी इसी मामले में जमानत पर था, लेकिन वर्तमान समय में एक बार फिर वह अवैध गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि रोशन सहनी शिव नगर बस्ती थाना सेलाकुई का रहने वाला है। मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश करने की कार्रवाई की जा रही है ।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!