Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा स्टांप चोरी मामलों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए

देहरादून दिनांक 07 मई 2023, ( जि सू का), गत दिवस जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा स्टांप चोरी मामलों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जांच करने पर लगभग धनराशि रुपए 1867226 की स्टांप चोरी पाई गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच करने पर पाया गया कि धनराशि रुपए 1867226 स्टांप ड्यूटी में कमी पाई गई, जिसपर धनराशि रुपए 845509 अर्थदंड एवं धनराशि रुपए 624130 ब्याज सहित कुल धनराशि रुपए 3346865 जमा कराने हेतु संबंधित व्यक्तियों को नोटिस प्रेषित किए गए हैं। उक्त धनराशि निर्धारित समय अवधि पर जमा ना कराए जाने पर संबंधिततों पर 10% अतिरिक्त धनराशि जमा करवाई जाएगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने जनमानस से अनुरोध करते हुए कहा कि संपत्ति क्रय/विक्रय करते समय निर्धारित शुल्क जमा कराएं जांच होने पर 4 गुना अधिक जुर्माने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाती हैं जिससे संबंधितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!