Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

पाकिस्तान हमला: तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया निशाना, चार पुलिसकर्मियों की मौत

 पाकिस्तान हमला: तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया निशाना, चार पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के पास मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुहैब मोहसिन ने बताया कि क्वेटा के पास कुचलक में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ मंगलवार सुबह एक अभियान चलाया था। उन्होंने बताया, यह अभियान पुलिस और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के जवानों द्वारा चलाया गया था। इस दौरान जवानों ने कुचलक इलाके में एक मकान को घेर लिया, लेकिन वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में चार पुलिस अधिकारी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि बाकी आतंकी भागने में सफल रहे। अधिकारी के मुताबिक, आतंकी के शव को पहचान के लिए क्वेटा अस्पताल ले जाया गया। हाल के दिनों में बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है। ये हमले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा राष्ट्र सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक बुलाने के कुछ दिनों बाद हुए हैं। बैठक में आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!