एशिया कप २०२३ : एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चाल, भारत को दिया लुभावना ऑफर - Shaurya Mail

Breaking News

एशिया कप २०२३ : एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चाल, भारत को दिया लुभावना ऑफर

 एशिया कप २०२३ : एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चाल, भारत को दिया लुभावना ऑफर

एशिया कप को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। यह बवाल तब शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कह दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को इस बात का भी डर है कि कहीं उससे एशिया कप 2023 की मेजबानी ना छीन जाए। यही कारण है कि एशिया कप की मेजबानी अपने पास रखने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने को लेकर पाकिस्तान ने एक नई चाल चली है। पाकिस्तान की यह चाल अगर सफल हो जाती है तो उसके पास एशिया कप की मेजबानी भी रह जाएगी और भारत बिना पाकिस्तान का दौरा किए हुए भी अपने मुकाबले खेल सकता है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के कुछ मुकाबले यूएई में भी कराने पर विचार कर रहा है। इसका मतलब साफ है कि अगर यह प्लान सफल होता है तो पाकिस्तान कुछ मुकाबले यूएई में और कुछ मुकाबले अपने देश में कराएगा। ऐसे में भारत अपने मुकाबले यूएई में खेल सकता है। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की है बैठक में लिया जाएगा। इससे पहले भी 4 फरवरी को एक बैठक हुई थी। लेकिन उस बैठक में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। खबर यह है कि इस मसले पर एशिया क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन कहीं ना कहीं एशिया कप को लेकर पाकिस्तान अभी भी असमंजस में पड़ा हुआ है।

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी से भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह एक अनसुलझा मामला है। अगले महीने होने वाली एसीसी की बैठक में इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। मेजबानी को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में क्या हुआ, यह क्या बताऊं। कोई हल ही नहीं निकला। हालांकि, सूत्र भी दावा कर रहे हैं कि भारत के इनकार के बाद एशिया कप अब 2 देशों में हो सकता है। कुछ मुकाबले यूएई में भी खेला जा सकता हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!