ICC T20 Team: विराट आईसीसी टी20 टीम 2022 का हिस्सा बने, पुरुष और महिला दोनों टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी शामिल - Shaurya Mail

Breaking News

ICC T20 Team: विराट आईसीसी टी20 टीम 2022 का हिस्सा बने, पुरुष और महिला दोनों टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी शामिल

 ICC T20 Team: विराट आईसीसी टी20 टीम 2022 का हिस्सा बने, पुरुष और महिला दोनों टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी शामिल

क्रिकेट की लोकप्रियता भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर साल अवार्ड्स की घोषणा करता है। इस बार आईसीसी द्वारा जो T20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया है, उसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। भारत की चाहे पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम, दोनों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबा रहा है। अगर हम आईसीसी T20 पुरुष टीम की बात करें तो इसमें नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। 11 खिलाड़ियों की सूची में सूर्यकुमार नंबर चार पर मौजूद थे। सूर्यकुमार इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

सूर्या के अलावा भारत के विराट कोहली भी 11 में दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली को उनकी परंपरागत बैटिंग ऑर्डर 3 पर रखा गया है। नंबर 7 पर हार्दिक पांड्या को रखा गया है। हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे। T20 प्लेइंग इलेवन की कप्तानी जॉस बटलर को सौंपी गई है। इसमें भी वह विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाएंगे। वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान उनके साथ ओपनर होंगे। नंबर पांच पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स, 6 पर जिंबाब्वे के सिकंदरा रजा, 6 पर इंग्लैंड के सैम करन, वानिन्दु हसरंगा, 10 पर हारिश रउफ और 11 पर जोश लिटिल जो कि आयरलैंड के हैं, को शामिल किया गया है।

महिलाओं की बात करें तो इसमें भी चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत की स्मृति मंधाना नंबर एक पर है। वही नंबर 7 पर दिप्ति शर्मा है। नंबर आठ पर रिचा घोष है जो कि विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएंगी। 11 नंबर पर भारत की रेणुका सिंह हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को इसका कप्तान बनाया गया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बैथ मूनी हैं। तीसरे पर एस गार्डनर है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!