Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

जिलाधिकारी के निर्देश एफडीए की टीम द्वारा सैंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई

 जिलाधिकारी के निर्देश एफडीए की टीम द्वारा सैंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई

देहरादून दिनांक 17 दिसंबर 2022, (जि.सू. का.)रायपुर स्थित कांबोज स्वीट एंड डेयरी शॉप से पानी की निकासी हेतु पाइपलाइन को 2 माह पूर्व बनाया गया था जो कि चेंबर में न लिंक करके नाली में खुला छोड़ा गया था, जिससे आसपास स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई, जिस पर जांच हेतु जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी,एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एडीएम प्रशासन एवं एडीएम फाइनेंस के नेतृत्व में निरीक्षण हेतु कंबोज स्वीट्स एंड डेयरी शॉप में गई। निरीक्षण के दौरान स्वीट शॉप से पानी की निकासी चेंबर में न करके नाली में खुला छोड़ा होना पाया गया, जिस के संदर्भ में डेयरी संचालक को उक्त पाइपलाइन को बंद करने तथा 1 सप्ताह के भीतर चेंबर निर्माण कर पाइपलाइन को चेंबर में जोड़े जाने के निर्देश दिए गए है । डेरी संचालक द्वारा चेंबर बनाए जाने एवं दुकान की पाइप लाइन को 1 सप्ताह के भीतर नए चेंबर में जोड़े जाने एवं उक्त पाइपलाइन ठीक कराने की बात कही। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डेयरी एवं स्वीट शॉप से दो नमूने मिठाई के लैब में जांच हेतु लिए गए हैं और प्रतिष्ठान के भीतर चेंबर बनाए जाने हेतु नोटिस दिया गया है। दिए गए समय सीमा के भीतर अनुपालन नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध और मिल्क प्रोडक्ट मिठाई बेकरी प्रोडक्ट सहित 10 नमूने लैब में क्वालिटी जांच हेतु भेजे गए हैं इसमें लैब रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी सैंपलिंग की में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!